सरकार और प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी मिट्टी खनन रुक नहीं रहा है। नावकोठी पुलिस बूढ़ी गंडक नदी के इस्फापुल के पास से मिट्टी भरा तीन ट्रैक्टर पकड़ कर थाना लाया गया।थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान मिट्टी भरा तीनों ट्रैक्टर पकड़ा गया।जानकारी लेने पर पता चला की ट्रैक्टर रजाकपूर टोला निवासी अघोरी महतो के पुत्र दिलीप महतो का है। मिट्टी कटाई देवपुरा मोयन में हुआ है।खनन विभाग को प्रतिवेदन दे दिया गया है।जांचोपरांत उचित कानूनी कार्यवाई की जाएगी।छापेमारी में एस आई अशोक कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।