विराटपुर में तीन दिवसीय राधा अष्टमी पूजनोत्सव का धूम, 151 कुमारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

 
बासोपट्टी प्रखंड के अरघावा पंचायत अंतर्गत विराटपुर गांव में तीन दिवसीय राधाष्टमी पूजनोत्सव को लेकर 151 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जो राढ़ और अरघावा गांव का परिभ्रमण करते हुए मनमोहन के बछराजा नदी से पवित्र जल लेकर पूजा स्थल पर पहुंची। जहां पुजारी हनुमान दास और बद्रीदास दास के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, कलुआही उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव, एमएलसी प्रतिनिधि अमलेश कुमार, अनिल शिक्षक, विनोद पासवान और पूजा समिति के सदस्यों ने फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया।

 इससे पहले पूजा समिति के द्वारा उपस्थित अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर उपस्थित उप प्रमुख ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में सभी कार्यों को करते हुए अपने संस्कार और संस्कृति को भी जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य है। आयोजन समिति और ग्राम वासियों से पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक मानने को अपील करते हुए राधा और कृष्ण के अटूट प्रेम और विश्वास को दर्शाया। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में श्री राधा कृष्ण की शाश्वत शक्तिस्वरूपा एवम प्राणों की अधिष्ठात्री देवी के रूप में वर्णित हैं अतः राधा जी की पूजा के बिना श्रीकृष्ण जी की पूजा अधूरी मानी गयी है। इस अवसर पर पूजा समिति के संजीव पासवान ने बताया कि राधाष्टमी का आयोजन 25 वर्षो से किया जा रहा है। इस मेले में झूला, मिठाइयों की दुकान और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यहां अगल-बगल के सभी गांवों से श्रद्धालुओं की जमावड़ा होती है।

इस मौके पर अजीत कुमार, मोलिंदर पासवान, साधु पासवान, बद्री पासवान, बिनोद पासवान, गुरू शरन पासवान, विजय यादव , बालेशर पासवान, रंजन पासवान, लक्ष्मी पासवान, अरविंद पासवान, मोहन यादव,चंदन पासवान और विकास कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने