मधुबनी। युवा जनता दल यू० के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल को पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनने पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचंद्र झा ने नीतीश पटेल को बधाई दिया है। उन्होंने कहा नीतीश पटेल जी पार्टी के समर्पित व्यक्ति हैं। उन्हें एक बार पुनः अध्यक्ष बनने से युवा जदयू मजबूत होगी एवं पूरे बिहार के संगठन को मजबूती मिलेगी। आगामी विधानसभा चुनाव मे इनका साकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। युवा जदयू के प्रदेश सचिव शमशेर आलम ने बताया नीतीश पटेल युवा के दिलों की धड़कन है। युवा के जनहित कार्य के लिए हमेशा कृत संकल्पित रहते हैं यही कारण है कम समय में पूरे बिहार के युवा को जदयू संगठन पर विश्वास है। और काफी संख्या में युवा जदयू की सदस्यता ले रहे हैं। जदयू के जिला उपाध्यक्ष बिपिन गांधी ने कहा नीतीश पटेल हमेशा बिहार के विभिन्न क्षेत्रकों का दौरा करते हुए कार्यकताओं से संपर्क बनाए रखते हैं जिससे पुरे बिहार के कार्यकताओं के दिल पर नीतीश पटेल अपना छाप छोड़ दिए हैं। आगामी विधानसभा के चुनाव में इनके अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। युवा जदयू जिला प्रवक्ता निशांत झा, युवा जदयू नेता रियाज शैख, युवा नेता शोएब अख्तर ने भी बधाई दिया है।