चुनाव की तैयारी:नगर चुनाव के उम्मीदवारों के समक्ष ईवीएम से हुई मॉक पोल

  • मॉक पोल के दौरान अफसर रहे मौजूद

गोगरी प्रखंड के ट्रायसम भवन में नगर निकाय चुनाव के लिए ईवीएम में माॅक पाेल का ट्रेनिंग शनिवार को सभी उम्मीदवार को दियागया। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी मो शफीक, एसडीओ अमन कुमार सुमन, बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ रंजन कुमार, जीपीएस सुमित कुमार, बीसीओ राजेश कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे। शनिवार को मुख्य पार्षद पद एवं उपमुख्य पार्षद एवं वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों के द्वारा ईवीएम मशीन में प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा पांच-पांच वोट गिराकर की जांच की गई। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमन कुमार सुमन ने कहा कि इसके लिए 17 टेबल लगाए गए हैं। हर एक टेबल पर तीन- तीन कर्मचारियों को लगाया गया है। प्रत्येक टेबल के लिए एक-एक हेल्पर को लगाया गया है, ताकि सही ढंग से सेटिंग हो सके। इस कार्य के नोडल पदाधिकारी सह पीजीआरओ मो शफीक ने कहा कि शनिवार को सभी उम्मीदवारों को ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही महीनों से रखी ईवीएम मशीन की जांच की गई। सभी कर्मियों को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम से निकाला गया। सेटिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। बताते चलें कि नगर परिषद में कुल 85 बूथ बनाये गए हैं। जहां आगामी दिनों मतदान कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post