भाकपा माले के तीन विधायक को पंच सरपंच संघ ने पांच सूत्री मांग से संबंधित सौंपा ज्ञापन*

*न्यायकर्ता को न्याय दिलाने हेतु आवेदन देकर किया ध्यानाकृष्ट*

*पंच सरपंच के सम्मान व हित में सदन में सवाल उठाया जाएगा - अरुण सिंह*

खगड़िया। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किसान महापंचायत के दौरान भाकपा माले के विधायक क्रमश: अरुण सिंह, सुदामा प्रसाद, महानंद सिंह को पांच सूत्री मांग पत्र संबंधी ज्ञापन सौंपा। 

श्री यादव ने भाकपा माले के तीन विधायक सहित सभी 12 विधायकों से पंच सरपंच के हित में विधानसभा में सवाल उठाने एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से प्रतिनिधि मंडल मिलकर वार्ता कर मांग पूरा कराने हेतु आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट किया है।

श्री यादव ने कहा कि पूर्व में भी बापू सभागार में पंच सरपंच संघ के राज्य सम्मेलन में भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ को भी मांग पत्र सौंपा गया था।

श्री यादव ने पंच सरपंच को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, सम्मानजनक वेतन वृद्धि करने, 2006 से पेंशन चालू करने, ग्राम कचहरी को मजबूत करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, ढाई वर्ष से लंबित वेतन जल्द भुगतान करने की मांग किया है।

भाकपा माले के विधायकों ने विधानसभा में सवाल उठाने एवं मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया। तथा विधायक अरुण सिंह ने कहा कि पंच सरपंच का मांग जायज है, निश्चित तौर पर सरपंच जैसे न्यायकर्ता को न्याय मिलनी चाहिए। इसके लिए सदन में आवाज उठाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post