Begusarai: गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

 
संवाददाता चंद्रकिशोर पासवान

बखरी/बेगूसराय/गणतंत्र दिवस पर सरकारी तथा

 गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज धूमधाम से फहराया गया।इस अवसर पर शकरपुरा हाई स्कूल के मैदान में सार्वजनिक झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया।एसडीओ सन्नी कुमार सौरव द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया।इस दौरान स्कूल के मैदान में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा परेड और झांकी की प्रस्तुति की गई।उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर हबीब के बच्चों द्वारा अनोखे अंदाज में झंडे को सलामी दी गई।वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा परी सिंह ग्रुप द्वारा भारतमाता के अलावा विभिन्न स्वरूपों में झांकी की प्रस्तुति की गई।

इसके अलावा व्यवहार न्यायालय बखरी में एसीजीएम रवींद्र कुमार,एसडीओ आवास व कार्यालय में एसडीओ सन्नी कुमार सौरव,एसडीपीओ आवास एवं कार्यालय में एसडीपीओ चंदन कुमार,प्रखंड कार्यालय में प्रमुख शिवचंद्र पासवान,नगर कार्यालय में सभापति गीता कुशवाहा,पीएचसी में प्रभारी डॉ.दीपक कुमार सिंह,थाना परिसर में इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय,अधिवक्ता संघ में उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी,बीपीएस किड्स जोन प्ले स्कूल में डायरेक्टर सुमित राजवंश के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वही दिन में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें नागरिक एकादश ने प्रशासन एकादश को छ विकेट से मैच हराया। जबकि आसनसोल एवं दानापुर के बीच खेले गए फुटबॉल में आसनसोल ने तीन शुन्य से मैच जीता। इधर रात्रि में मध्य विद्यालय बखरी में अनुमंडल प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post