आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर की भविष्यवाणी: कहा नहीं मारेंगे अब पलटी

 बिहार शरीफ के श्रीनगर इलाके में बीजेपी नेता नंद किशोर यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह आरएसएस के दिवंगत नेता श्राद्धक्रम कार्यक्रम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई।जहां दोनो नेताओ ने आरएसएस के दिवंगत नेता राजकिशोर प्रसाद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान का खंडन किया है। तेजस्वी यादव ने कहा था कि “अभी खेल होना बाकी है।”आरसीपी सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि बिहार में डिफेक्शन कानून है। इसके मुताबिक, किसी भी पार्टी को तोड़ने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार मजबूत है और यह सरकार 2025 तक चलेगी। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 सीटें जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने और फिर से पलटी मारने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा दुनिया विश्वास और आश्वासन पर ही चलती है मुझे तो ऐसा लगता है यह नीतीश कुमार पलटी नहीं मारेंगे।वही लैंड फॉर जॉब्स मामले में ED द्वारा लालू यादव और तेजस्वी यादव से की जा रही पूछताछ पर आरसीपी सिंह ने कहा कि कोई भी एजेंसी जब जांच करती है तो उसके सामने जो भी साक्ष्य आते हैं तो उनसे पूछताछ की जाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीतिक नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए।


Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने