बीपीएससी से चयनित 14 शिक्षकों ने एपीएस नावकोठी में दिया योगदान

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता              

प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत सभी विद्यालयों में बीपीएससी में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों का योगदान देने का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में शिक्षकों का अभाव झेल रहे प्रखंड मुख्यालय के अयोध्या प्रसाद सिंह प्लस टू विद्यालय नावकोठी में कुल 14 शिक्षकों ने योगदान किया है।विदित हो कि मात्र पांच शिक्षक पहले से विद्यालय में कार्यरत थे।विद्यालय प्रभारी गणेश झा  से मिली जानकारी के अनुसार प्लस टू में हिंदी विभाग में सोनू कुमार, रसायन शास्त्र विक्रम कुमार, भौतिकी में मनीष कुमार रजक, समाजशास्त्र में रेणुका कुमारी, गणित में अनामिका कृष्णा, राजनीति शास्त्र मनीषा कुमारी, वनस्पति शास्त्र रूपांजलि कुमारी,कंप्यूटर विज्ञान अमित कुमार,इतिहास राजीव कुमार एवं सेकेंडरी संगीत में बालकृष्ण कुमार, गणित में राहुल कुमार, विज्ञान में कुमार न्यूटन,हिंदी में राजीव कुमार,संस्कृत में वीरेंद्र कुमार ने योगदान दिया।प्रभारी ने बताया कि नए शिक्षकों के योगदान के बाद अब वर्ग संचालन में सहूलियत होगी।छात्रों की पढाई सुचारु ढंग से चलेगी। विद्यालय में कार्यरत 19 शिक्षकों में पांच महिला शिक्षिका हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post