परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत एपीएचसी देवपुरा में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत रविवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावकोठी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि इस शिविर में महिला सर्जन डा० शोभा रानी के द्वारा 21 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया गया।बंध्याकरण ऑपरेशन से पूर्व सभी महिलाओं का लैब टेक्नीशियन अमृत कुमार और पंकज जोशी के द्वारा बीपी,ब्लड शुगर,एचआईबी, हेपेटाइटिस-बी,हीमोग्लोबिन इत्यादि की जाँच की गयी।

ऑपेरशन उपरान्त सभी लाभुकों को आवश्यक दवा और सूई उपलब्ध कराई गई।ऑपरेशन के दौरान डॉ हिमांशु कुमार,बीएचएम आनंद ईश्वर,काउंसलर राजकुमार सिंहा,एनएम सीमा कुमारी,रीना कुमारी, बेबी कुमारी,जीएनएम पंकज कुमार,कपूरचंद्र कुमार,सदानंद भारती,आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्ट- नवीन कुमार मिश्रा



Post a Comment

Previous Post Next Post