बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी के द्वारा रीजनल मैथमेटिक्स कॉन्टेस्ट का आयोजन

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत नावकोठी में बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में रीजनल मैथमेटिक्स टैलेंट कॉन्टेस्ट एग्जाम 2024 का आयोजन रविवार को किया गया।इस कॉन्टेस्ट में बेगूसराय एवं खगडिया जिला के बच्चों ने भाग लिया।बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी के प्राचार्य डा० अरविन्द कुमार ने बताया कि इस रीजनल कॉन्टेस्ट में खगड़िया जिला से प्रोजेक्ट स्कूल बहुआरा और मिडिल स्कूल बेला सिमरी के बच्चों ने भाग लिया।बेगूसराय जिला से परिहारा मिडिल स्कूल,सॉखू मिडिल स्कूल,परिहारा हाई स्कूल,राटन मिडिल स्कूल, शकरपुरा हाई स्कूल बखरी, सोनमा मिडिल स्कूल बखरी, अंबेडकर हाई स्कूल भर्रा, बौधू सिंह प्लस टू पहसारा, गर्ल्स स्कूल पहसारा,मिडिल स्कूल महेशवारा,जयमंगला हाई स्कूल मंझौल,कमला मिडिल स्कूल,टेकनपुरा मिडिल स्कूल,डफरपुर मिडिल स्कूल,छतौना मिडिल स्कूल,एपीएस प्लस टू,एपीएस मिडिल स्कूल नावकोठी,राधा देवी कन्या विद्यालय एवं बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी के बच्चों ने भाग लिया।टैलेंट कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में 350 बच्चों ने भाग लिया।

इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को स्मार्ट घड़ी,द्वितीय को घड़ी,तृतीय एवं फाइव स्थान प्राप्त करने वालों को दीवाल घड़ी,पाँचवा से दसवां स्थान पाने वालों को रिस्ट वॉच एवं 11 से 30 वां स्थान प्राप्त करने वालों को बुक देकर सम्मानित किया जाएगा।इस दौरान प्राचार्य ने बताया कि इस तरह के आयोजन में भाग लेने से बच्चों का मानसिक विकास होता है। विद्यालय के उपप्राचार्य सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं का का रिजल्ट 18 फरवरी को घोषित किया जाएगा।वहीं रीजनल मैथमेटिक्स टैलेंट कॉन्टेस्ट के चयनित छात्र- छात्राओं को बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में 25 फरवरी को सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान शिक्षक अमर शंकर ठाकुर,अमरेश कुमार एवं शिक्षिका तृप्ति कुमारी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post