मध्य विद्यालय पहसारा में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय पहसारा बभनगामा में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राम सुजान सिंह ने की।वहीं मंच संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने किया।एक साथ चार शिक्षकों रामशिला कमारी,रेणु कुमारी,बेबी शर्मा एवं अरविंद कुमार के सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई।सेवा निवृत चारों शिक्षकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व  पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।बीईओ राजेंद्र पांडेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा के तहत स्थानांतरण एवं सेवानिवृत होना एक प्रक्रिया है।जिसे हम सभी को पालन करना पड़ता है। विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक अच्छा कार्य के बदौलत अमिट छाप छोड़कर विदाई ले रहे हैं।इन शिक्षकों का कार्य काल बहुत अच्छा रहा।

 समारोह को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष साकेत सुमन ने कहा कि इन सेवा निवृत शिक्षकों का कार्य काल अविस्मरणीय रहा।इनसे शिक्षकों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चियों के द्वारा स्वागत गान से किया गया। सेवा निवृत शिक्षकों सहित अन्य आगत अतिथियों को चादर,माला,पुष्प गुच्छ आदि  से सम्मानित किया गया।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोक गायक एवं गायिका ने भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह को पूर्व मुखिया रबींद्र सिंह,पूर्व शिक्षक जनार्दन सिंह,अमित कुमार, मिथिलेश कुमार,नवल मिश्रा,मो कासीम,राम बहादुर यादव,इंद्रदेव मोची, हर्षवर्धन कुमार सिंह,शंभु महतों,विपुल कुमार आदि ने संबोधित किया।

नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post