बखरी/बेगूसराय। शुक्रवार को बखरी थाना में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने किया। उपस्थित लोगों वो जनप्रतिनिधियों से समीक्षा उपरांत बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम श्री सौरव ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ शांति माहौल में बकरीद का पर्व मनाये। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी मस्जिदों ईदगाह के समीप मजिस्ट्रेट वो पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ताकि किसी तरह का कोई अप्रिय घटना घटित ना हो। तथा साफ सफाई के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिया गया। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि इस दौरान पुलिस गश्ति सक्रिय रहेगी। कोई भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है, अगर कोई व्यक्ति बिना जांच पड़ताल किए अफवाह वाली खबर को ग्रुप में डालते हैं तो वैसे व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन से सत्यता की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। मौके पर सीओ राकेश चौधरी,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय, जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय,सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी,आर एस एस के मनोरंजन वर्मा, मुखिया अब्दुल हलीम,उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, तुफैल अहमद खान,अधिवक्ता गौरव कुमार,पार्षद मधुसूदन महतो, हीरा राम, पूर्व पंसस पंकज पासवान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।